मेटावर्स क्या है! इसके फायदें तथा भविष्य (Metaverse explained in Hindi)

जानिये, Metaverse टेक्नोलॉजी कैसे काम करता है और कैसी होगी वर्चुअल दुनिया!

मेटा (Meta) और मेटावर्स का मतलब

मेटा एक ग्रीक शब्द है जिसका का अर्थ होता है ‘Beyond’ या ‘परे / हद से ज्यादा’ हिंदी में। मेटावर्स दो शब्द से मिलकर बना Meta + Verse, जैसे यूनिवर्स। इसलिये Metaverse का मतलब एक ऐसी नेस्ट लेवल की दुनिया से है, जो सोच से परे हो।
ये था मेटावर्स का शाब्दिक अर्थ, और इसी पे आधारित Metaverse Technology होती है जिसके बारे में यहाँ बताया गया है।

मेटावर्स (Metaverse) क्या है?

Metaverse एक आभासी वास्तविकता (Virtual Reality) की दुनिया है जहां आप अपना घर छोड़े बिना दुनिया घूम सकेंगे, स्कूल जा सकते हैं, काम पर जा सकेंगे और साथ में खेल सकेंगे, मार्केट से सामान की खरीद-बिक्री कर सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं।

मतलब इस ‘मेटावर्स टेक्नोलॉजी’ से हमारी असली दुनिया (Real world) और आभासी दुनिया (Virtual world) एक दुसरे से कनेक्ट हो जाएगी, जिससे की हम आभासी दुनिया में भी असली दुनिया जैसा अनुभव कर और जी सकते है।

यह इंटरनेट का अगला दौर है, जहाँ डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफार्म, ऑनलाइन 3D आभासी वातावरण का इस्तेमाल होता है। जहाँ अभी तक हम केवल फ़ोन या विडियो कॉल तक ही सिमित थे वही मेटावर्स इसको एक कदम आगे ले जाता है। इससे हम उस इंसान से वर्चुअली मुलाकात कर पायेंगे जिससे हमें अभी तक फ़ोन पर या विडियो कॉल पर बात होती थी। जैसा की बहुत सारे साइंस फिक्शन सिनेमा में दिखाया भी गया है।

Metaverse kya hai

Free Fire या PUBG जैसी गेम जिनको आप अभी तक केवल अपने मोबाइल फ़ोन में खेल पाते थे, सोचिये कैसा लगेगा जब अगर आप इन गेम्स को गेम के अंदर जाकर खेले। यही है ‘मेटावर्स’ जहाँ हम एक खास VR हेडसेट या AR लेंस और Glasses की मदद से उस वर्चुअल दुनिया में एंट्री ले पायेंगे। ये बिलकुल ऐसा अहसास दिलाएगा जैसे वास्तव में हम उस जगह पर मौजूद है।

मेटावर्स और क्रिप्टोकरेंसी (Metaverse aur Cryptocurrency)

Cryptocurrency की दुनिया में Metaverse शब्द कोई नया नहीं है। ऐसे काफी सारे क्रिप्टोकरेंसी कॉइन है जैसे- Decentraland, Sandbox आदि जो मेटावर्स पर काफी समय से कार्य कर रहे है। क्रिप्टो निवेश की जानकारी रखने वाले लोग इनका इस्तेमाल भी कर रहे है।

ज्यादातर Metaverse प्लेटफॉर्म ब्लॉकचेन तकनीक द्वारा ही संचालित होते हैं, इसमें यूजर्स वर्चुअल लैंड और दूसरे डिजिटल सम्पति को क्रिप्टोकरेंसी से खरीदते हैं।

ये भी पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी की पूरी जानकारी (Cryptocurrency Explained in Hindi)

मेटावर्स के फायदें:

  • हम अपनी कल्पनाओं को जी पाएंगे: आप जब चाहे दुनिया के अलग-अलग कोने में जाकर घूम सकेंगे और वो भी अपने घर में सुरक्षित रह कर। मेटावर्स में आप सुबह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में बेठ कर पढ़ सकेंगे, दुपहर दुबई के बुर्ज खलीफा में आराम कर सकेंगे, शाम को गोवा के किसी बीच पे बैठ कर सूर्यास्त देख सकेंगे और रात को दोस्तों के साथ दिल्ली में पार्टी कर सकेंगे।
  • पर्यावरण सम्बन्धी समस्या में कमी: आज कल गाड़ियों की मात्रा बहुत बढ़ गई है जिसकी वजह से ट्राफीक और प्रदूषण की समस्या बढ़ गई है पर मेटावर्स में ये समस्या नहीं रहेगी। Metaverse में हमें रियल कार की जरुरत ही नहीं पड़ेंगी, क्योंकी उसमे हम एक जगह से दूसरी जगह टेलिपोर्ट हो सकेंगे एक लिंक पर क्लिक करके। मेटावर्स में हर यूजर का अपना होम स्पेस होगा जिसमें आप अपने दोस्तों को Invite कर सकेंगे और वो एक क्लिक में आपके वर्चुअल घर में आ सकेंगे।
  • नए अवसर मिलेंगे: जैसे इंटरनेट के आने के बाद बहुत नए नए अवसर आए है जिससे हम पैसा कमा कमा सकते है, वैसे ही Metaverse में भी लोग पैसा कमा सकेंगे। नये मार्केटप्लेस बनेंगे जिसमें कोई भी अपनी संपत्ति, सर्विस आदि बेच सकेगा।

मेटावर्स का भविष्य (Metaverse future)

हाल के समय दुनिया भर में Blockchain, Crypto, NFT के बारे में खूब चर्चा हो रही है। खासकर जबसे Facebook के साथ Meta नाम जुड़ी है, लोग कल्पना कर पा रहे है की Metaverse कैसा होने वाला है और हम इसमें क्या क्या कर सकते है। इसकी संभावनाएं अनंत हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

मेटावर्स लैंड या प्लाट क्या है?

Metaverse के आभासी दुनिया में वो सबकुछ होती है जो असली दुनिया में है, मतलब जमीन, पहाड़, नदी आदि। इसमें 3D (थ्री डायमेंशनल) स्थान या लैंड होते है, जिसमें वर्चुअल शॉपिंग मॉल से लेकर घर और खेल का मैदान और स्मारक तक सब कुछ शामिल है – ये स्थान मेटावर्स लैंड (Metaverse Land) कहलाते है और ये एक उभरता हुआ रियल एस्टेट बाजार भी बन चूका है।

ब्लॉकचेन (Blockchain) क्या है?

ब्लॉकचैन नेटवर्क एक डिजिटल बही खाता होता है जो क्रिप्टो-ग्राफी द्वारा 100% सिक्योर्ड हैं। इस नेटवर्क में डेटा कई Blocks में स्टोर रहते है और एक ब्लाक कई दुसरे ब्लाक से जुड़े होते हैं। इस तरह यह डेटा या ब्लाक का चेन बनाते हैं, इसीलिए इस नेटवर्क को ‘Blockchain’ कहते हैं.

इसके प्लेटफॉर्म पर ना सिर्फ डिजिटल-करेंसी बल्की किसी भी चीज को डिजिटल बनाकर उसका रिकॉर्ड रखा जा सकता है।

संबंधित जानकारियाँ-

क्रिप्टो कॉइन और टोकन में अंतर! (Coin vs token)

Crypto Coin Burning क्या है और इसके फायदें-नुकसान क्या है!

इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी कहाँ स्वीकार की जा रही है!

क्या है पब्लिक और प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी! Private Vs Public Cryptocurrency

अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं, तो इसे दूसरों के साथ Share करें।

2 thoughts on “मेटावर्स क्या है! इसके फायदें तथा भविष्य (Metaverse explained in Hindi)”

  1. Metaverse me jo kaam karenge, kya ho asli hoga ya sirf game jaisa? jaise ki agar mai kuch shopping karunga to wo saman mere home pe deliver hoga kya?

    Reply
    • Bilkul hoga, depend karta hai ki aap kis type ke platform pe hai,,
      Agar aap game based meta platform pe ye karenge to wo real nhi hoti, agar aap e-commerce type platform pe rahenge jaha saman ke paise pay karenge, wo apka hoga real me

      Reply

Leave a Comment