क्या है Decentraland MANA! फायदें तथा भविष्य | Metaverse Cryptocurrency in Hindi

जानिये, Metaverse Crypto क्या होता है और कैसी होगी फ्यूचर की वर्चुअल दुनिया!

Decentraland (MANA) को जानने से पहले Metaverse टेक्नोलॉजी को जानना जरुरी है। अनेकों क्रिप्टोकरेंसी विभिन्न प्रकार के उदेश्य के लिये बनाये जा रहे है, ऐसे ही कुछ Crypto है जो Metaverse से सम्बंधित है।

मेटावर्स (Metaverse) क्या है?

Metaverse का मतलब एक ऐसी नेस्ट लेवल की दुनिया से है, जो सोच से परे हो। यह एक आभासी लेकिन असली (Virtual Reality) दुनिया है, जहां आप अपना घर छोड़े बिना दुनिया घूम सकेंगे, काम पर जा सकेंगे, स्कूल जा सकते हैं और साथ में खेल सकेंगे और बहुत कुछ कर सकते हैं।

मतलब इस ‘मेटावर्स टेक्नोलॉजी’ से हमारी असली दुनिया और आभासी दुनिया (Virtual world) एक दुसरे से कनेक्ट हो जाएगी, जिससे की हम आभासी दुनिया में भी असली दुनिया जैसा अनुभव कर और जी सकते है। यह इंटरनेट का अगला दौर है, जहाँ डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफार्म, ऑनलाइन 3D आभासी वातावरण का इस्तेमाल होता है।

जहाँ अभी तक हम केवल फ़ोन या विडियो कॉल तक ही सिमित थे वही मेटावर्स इसको एक कदम आगे ले जाता है। इससे हम उस इंसान से वर्चुअली मुलाकात कर पायेंगे जिससे हमें अभी तक फ़ोन पर या विडियो कॉल पर बात होती थी। जैसा की बहुत सारे साइंस फिक्शन सिनेमा में दिखाया भी गया है।

ऐसे मेटावर्स के कुछ उदाहरण है जैसे- Decentraland, Upland, Sandbox आदि जो मेटावर्स पर काफी समय से कार्य कर रहे है

Metaverse Cryptocurrency kya hai

मेटावर्स क्रिप्टोकरेंसी क्या है?

जिस प्रकार सभी देशो की अलग-अलग करेंसी चलती है, उसी प्रकार मेटावर्स की वर्चुअल दुनिया में जो भी लेनदेन होंगे वे ‘Crypto-currency’ में होंगे। Metaverse प्लेटफॉर्म में यूजर्स वर्चुअल लैंड और दूसरे डिजिटल सम्पति को एक खास क्रिप्टोकरेंसी से खरीदते हैं, जिसे ‘मेटावर्स क्रिप्टोकरेंसी’ कहते है। ऐसे काफी सारे मेटावर्स क्रिप्टोकॉइन है जैसे- Decentraland (MANA), Sandbox (SAND) आदि।

Decentraland क्या है?

Metaverse के सबसे अच्छे उदाहरण में एक ‘Decentraland’ है। यह फरवरी 2020 मैं लॉन्च हुआ जो कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक 3D वर्चुअल रियलिटी गेमिंग प्लेटफार्म है।

Free Fire या PUBG जैसी गेम जिनको आप अभी तक केवल अपने मोबाइल फ़ोन में खेल पाते थे, सोचिये कैसा लगेगा जब अगर आप इन गेम्स को गेम के अंदर जाकर खेले। यही है ‘डीसेंट्रललैंड मेटावर्स’ जहाँ हम एक खास VR हेडसेट या AR लेंस की मदद से उस वर्चुअल दुनिया में एंट्री ले पायेंगे। ये बिलकुल ऐसा अहसास दिलाएगा जैसे वास्तव में हम उस जगह पर मौजूद है।

Decentraland (MANA) क्या है?

यह एक ‘Metaverse Cryptocurrency’ ही है जिसे Decentraland नामक गेमिंग प्लेटफॉर्म में यूजर्स द्वारा वर्चुअल लैंड और दूसरे डिजिटल सम्पति की खरीद-बिक्री करने के लिये इस्तेमाल किया जाता है। डीसेंट्रललैंड एथेरियम ब्लॉकचेन तकनीक द्वारा ही संचालित होते हैं।

ये भी पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी की पूरी जानकारी (Cryptocurrency Explained in Hindi)

मेटावर्स का भविष्य (Metaverse future)

हाल के समय दुनिया भर में Blockchain, Crypto, NFT के बारे में खूब चर्चा हो रही है। खासकर जबसे Facebook के साथ Meta नाम जुड़ी है, लोग कल्पना कर पा रहे है की Metaverse कैसा होने वाला है और हम इसमें क्या क्या कर सकते है। इसकी संभावनाएं अनंत हैं।

मेटावर्स क्रिप्टोकरेंसी के नाम (Metaverse crypto list):

  • Axie Infinity AXS
  • Decentraland MANA
  • The Sandbox SAND
  • Enjin Coin ENJ
  • StarLink STARL
  • UFO Gaming UFO
  • Render Token RNDR

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

मेटावर्स लैंड या प्लाट क्या है?

Metaverse के आभासी दुनिया में वो सबकुछ होती है जो असली दुनिया में है, मतलब जमीन, पहाड़, नदी आदि। इसमें 3D (थ्री डायमेंशनल) स्थान या लैंड होते है, जिसमें वर्चुअल शॉपिंग मॉल से लेकर घर और खेल का मैदान और स्मारक तक सब कुछ शामिल है – ये स्थान मेटावर्स लैंड (Metaverse Land) कहलाते है और ये एक उभरता हुआ रियल एस्टेट बाजार भी बन चूका है।

ब्लॉकचेन (Blockchain) क्या है?

ब्लॉकचैन नेटवर्क एक डिजिटल बही खाता होता है जो क्रिप्टो-ग्राफी द्वारा 100% सिक्योर्ड हैं। इस नेटवर्क में डेटा कई Blocks में स्टोर रहते है और एक ब्लाक कई दुसरे ब्लाक से जुड़े होते हैं। इस तरह यह डेटा या ब्लाक का चेन बनाते हैं, इसीलिए इस नेटवर्क को ‘Blockchain’ कहते हैं.

इसके प्लेटफॉर्म पर ना सिर्फ डिजिटल-करेंसी बल्की किसी भी चीज को डिजिटल बनाकर उसका रिकॉर्ड रखा जा सकता है।

संबंधित जानकारियाँ-

क्या है पब्लिक और प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी! Private Vs Public Cryptocurrency

क्रिप्टो कॉइन और टोकन में अंतर! (Coin vs token)

Crypto Coin Burning क्या है और इसके फायदें-नुकसान क्या है!

इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी कहाँ स्वीकार की जा रही है!

अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं, तो इसे दूसरों के साथ Share करें।

1 thought on “क्या है Decentraland MANA! फायदें तथा भविष्य | Metaverse Cryptocurrency in Hindi”

Leave a Comment